Sunday, 24 June 2012

DriverPacks for All Windows (28.06.2012)

DriverPacks for All Windows (28.04.2012)
DriverPacks for All Windows (28.04.2012)  | 3.45GB
DriverPacks for Windows 2000/XP/2003/Vista/7 (25.04.2012) is an assembly drayverpakov. Last updated drivers – April 25, 2012. It is not necessary to integrate these drayverpaki distribution Windows, it is possible to also install drivers manually after installing the OS.
DOWNLOAD:
http://extabit.com/file/2dvloyqeifumh/driverpacks.25.12_Snorgared.part1.rar
http://extabit.com/file/2dvm1lvlq5n8p/driverpacks.25.12_Snorgared.part2.rar
http://extabit.com/file/2dvm1lvlq6yi1/driverpacks.25.12_Snorgared.part3.rar
http://extabit.com/file/2dvm1lvlq6yih/driverpacks.25.12_Snorgared.part4.rar
http://extabit.com/file/2dvm1lvlq6p55/driverpacks.25.12_Snorgared.part5.rar
http://extabit.com/file/2dvlis0wwbihl/driverpacks.25.12_Snorgared.part6.rar
http://extabit.com/file/2dvm1lvhfzjwp/driverpacks.25.12_Snorgared.part7.rar
=======================================
http://www.filereactor.com/3ts3fujc2uyg/driverpacks.25.12_Snorgared.part1.rar.html
http://www.filereactor.com/fuaznabocofv/driverpacks.25.12_Snorgared.part2.rar.html
http://www.filereactor.com/d4wkvk18pfok/driverpacks.25.12_Snorgared.part3.rar.html
http://www.filereactor.com/iqzxwjf1emdj/driverpacks.25.12_Snorgared.part4.rar.html
http://www.filereactor.com/zffq1vxphv6k/driverpacks.25.12_Snorgared.part5.rar.html
http://www.filereactor.com/qmmlpuyz6aqz/driverpacks.25.12_Snorgared.part6.rar.html
http://www.filereactor.com/d70fdbh4tx7t/driverpacks.25.12_Snorga

Sunday, 17 June 2012

Access Banned Torrent and Video Sites in India

Some of the ISPs in India have already started blocking torrent websites (The PirateBay, Torrentz, etc.) as well as some legal video sharing websites (like Vimeo, DailyMotion). Nowadays, when someone tries to access these websites, he/she may receive a rather annoying message:
 “Access to this site has been blocked as per Court Orders“
Currently, two of the Indian ISPs – namely Reliance and Airtel – have blocked specific websites. The reason for blocking is yet unclear but the citing of a Court order in the display message gives us a clue. The US Government has already blocked websites in the past on grounds of copyright infringement and it is certain that other countries have also started to follow suit. Torrents have regularly provided users access to copyrighted content worldwide; particularly new movie releases which could be downloaded through torrents.
However, websites like Vimeo and DailyMotion are legal video sharing websites like Youtube and the reason is still unclear as to why these websites have been blocked as per “Court Orders”. In the coming days, we might also start seeing other service providers blocking number of websites on Governmental issues.
There is, however, a way users can still access these blocked websites legally without using a proxy. The trick lies in the protocol used for accessing the website. The sites being blocked in India are generally done so by using filters through the network that prevent the sites from opening. More often, these filters generally work on normal channels and don’t block secured websites.
You can access the Secured Version of the blocked websites using “https” instead of “http” in the address bar. When you open the blocked site with “https”, the website opens without any errors and you get a fully functional website.
 Default view of the Site

Website with  https
Most people try to access these websites via Proxy; but using a proxy has its own disadvantages. The proxy network that a person is using maybe insecure. Moreover, proxys slow down network access speeds considerably. This is because all requests are channeled through the proxy server which handles a large number of clients, which causes slow response times.
Using https does not need a proxy and sites can be opened directly and response times are also quick as it is not channeled through any public server.
Disclaimer:  We DO NOT endorse any kind of piracy or copyrighted material. This article is strictly for educational and informational purposes only.

  • More Sharing Service

Saturday, 31 March 2012

विटामिन सी खाएं झुर्रियां भगाएं


त्वचा पर झुर्रियां पड़ना आज एक आम समस्या हो गई है, लेकिन चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को रोकना इतना मुश्किल भी नहीं। अब ऐसे तरीके खोज लिए गए हैं, जिनसे झुर्रियां नहीं पड़ती। कैल्शियम और दूसरे खनिज तत्वों के इस्तेमाल से आप झुर्रियों को दूर करने के साथ-साथ अन्य रोगों को भी दूर कर सकते हैं। आइए जानें विटामिन के प्रयोग से झुर्रियों को कैसे दूर किया जा सकता हैं।

    Woman eating fruits
  • यह सच है कि अच्छे  खान-पान से आप न सिर्फ स्वस्थ रहते है बल्कि आप फिट भी रहते हैं और आपकी काया रोगों से कोसों दूर रहती है।
  • त्वचा को खूबसूरत बनाने और झुर्रियों से बचाव के लिए लोग कॉस्मेटिक सर्जरी तक करवाते हैं, लेकिन अब ऐसा प्राकृतिक उपचार भी उपलब्ध है जिससे आप आसानी से झुर्रियों से निजात पा सकते हैं।
  • विटामिन सी की अधिकता वाले खाद्य पदार्थों और फलों के सेवन से आप आसानी से झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी त्वचा पर अपनी उम्र को हावी होने से भी बचा सकते हैं।
  • संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा भोजन में विटामिन ए, बी, सी और ई का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।
  • विटामिन ई से भी त्वचा की कोशिकाओं को बनाने में मदद मिलती हैं और इससे त्वचा को मजबूती भी मिलती हैं।
  • हाल ही में हुए शोधों में भी यह साबित हो चुका है कि विटामिन सी झुर्रियां दूर करने में सबसे अधिक लाभकारी हैं। यानी जो लोग विटामिन सी की अधिकता वाले फूड ज्यादा खाते हैं उनको झुर्रियों कम पड़ती है।
  • विटामिन सी में एंटीऑक्सिडेंट प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। कोलाजेन प्रोटीन जो त्वचा को लचीला रखने में मदद करता है और त्वचा को झुर्रियों से बचाता है, के संकलन में विटामिन सी की मुख्य भूमिका होती है।
  • आमतौर पर हम जो कुछ भी खाते हैं वह हमारी त्वचा को प्रभावित करता है। जिस खाने की चीजों में कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होते हैं उनसे झुर्रियां अधिक पड़ती है और विटामिन सी से युक्त खाघ पदार्थ खाने से झुर्रियों में कमी आती हैं।
  • विटामिन सी को एस्कोरबिक एसिड भी कहते हैं। यह अनेक किस्म के फलों व सब्जियों में पाया जाता है। हरी मिर्च, फूल गोभी, स्प्राउट्स, सन्तरा, कीवी फूट, स्ट्राबैरी, टमाटर, पत्तेदार, हरी सब्जियां, पपीता, आम,  तरबूज, रेस्पबैरी और अनानास इत्यादि में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता हैं।

गर्मी में झाइयों व झुर्रियों से कैसे बचें


गर्मी आते ही कई तरह की समस्या शुरू हो जाती है लेकिन सबसे पहले जो चीज परेशान करती है, वह है गर्मियों के दौरान होने वाली त्वचा संबंधी समस्याएं। गर्मियां आते ही त्वचा से संबंधित कई समस्याएं जैसे सर्नबर्न होना, त्वचा पर रैशेज पड़ना, झुर्रियों की समस्या होना, त्वचा पर झाईयां पड़ना इत्यादि परेशानियां होने लगती हैं। लेकिन आप इन समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं आपको जरूरत है तो सिर्फ त्वचा की देखभाल की। गर्मियों में आपको त्वचा को झाईयों व झुर्रियों से बचाने के लिए त्‍वचा की देखभाल की जरूरत होती है जिससे आप अपनी त्वचा को आसानी से स्वस्थ रख सकते हैं। आइए जानें वे कौन-कौन से उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप गर्मी में झाइयों व झुर्रियों से बच सकते हैं।


    • मॉश्चराइजर- गर्मियों में त्वचा को झाईयों और झुर्रियों से बचाने के लिए जरूरी है कि आप कहीं भी बाहर धूप में निकलते हैं तो अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लोशन या अच्छा मॉश्चराइजर लगाकर जाएं। इतना ही नहीं आपको हर समय अपने पास मॉश्चराइजर रखना चाहिए ताकि बहुत अधिक समय तक बाहर रहने पर आप चेहरे और हाथों को धोकर दोबारा से मॉश्चराइजर से स्कीन को स्वच्छ बना सकें।
    • कवर होकर जाएं- जब भी आप गर्मियों में घर से बाहर निकलें तो जरूरी हैं कि आप अपने आपको कवर करके जाएं जिससे आप झुर्रियों की समस्याओं से बच सकें। आपको चाहिए कि आप आंखों पर गॉगल्स लगाकर और सिर और चेहरा ढककर जाएं। इतना ही नहीं गर्मियों के दौरान आपको हल्के लेकिन फुल स्लीव्स की ड्रेसेज पहननी चाहिए।
    • स्की‍न को स्वच्छ रखें- जब भी आप कहीं बाहर से जाएं या फिर आपको समय मिलें तो आपको अपनी त्वचा को अच्छी तरह से पानी से साफ करना चाहिए। इतना ही नहीं आप चाहे तो गर्मियों के दौरान रात को सोने से पहले या कहीं बाहर से आकर आप नहा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा स्वच्छ रहेगी और आप त्वचा संबंधी बीमारियों से भी बचे रहेंगे।
    • जरूरी है स्पा थेरेपी- गर्मियों के दौरान आपको चाहिए कि आप समय-समय पर स्पा थेरेपी लें। इससे आप ना सिर्फ झुर्रियों से बचे रहेंगे बल्कि आप बढ़ती उम्र में होने वाली झाईयों की समस्या से भी बच जाएंगे और लंबे समय तक आप त्वचा संक्रमण से भी बचे रहेंगे।
    • खान-पान पर दें ध्यान- आप यदि लंबे समय तक झाइयों और झुर्रियों की समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको खान- पान  पर विशेष ध्यान दें। गर्मियों में आप अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें और कम कैलोरीज वाले पौष्टिक आहार खाएं। आपको चाहिए कि आप ऐसे खाघ पदार्थों का सेवन करें जो कि आपको आसानी से डाइजेस्ट हो जाएं। अच्छे खान-पान से आपकी त्वचा में निखार भी आएगा और आप त्वचा संबंधी समस्याओं से भी बच जाओगे।
    • व्या‍याम है जरूरी- गर्मियों में खासतौर पर त्वचा संबंधी समस्याओं से बचने के लिए व्यायाम करना चाहिए। आपको अपनी दिनचर्या में रोजाना एक्सरसाइज को शामिल करना चाहिए। आप चाहे तो योगा का भी सहारा ले सकते हैं।
      आपको खाने के बाद दोपहर और रात दोनों समय कम से कम 15 मिनट टहलना चाहिए। इससे आप अतिरिक्त कैलोरी बर्न करेंगे और आपको पेट संबंधी समस्याएं भी नहीं होंगी। कई बार पेट खराब होने या पेट का संक्रमण होने से भी त्वचा पर झुर्रियां पड़ना, त्वचा का बीमार होना जैसी समस्याएं हो जाती हैं।
    • इन टिप्स को अपनाकर आप निश्चित रूप से गर्मियों में झाइयों व झुर्रियों से बच सकते हैं।

    बालों के गिरने का आयुर्वेदिक उपचार


    सुंदरता को बढ़ाने में बालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन जब बालों की देखभाल में लापरवाही बरती जाती है, तो बालों की समस्याएं उत्पन्न होनी शुरू हो जाती है। बालों का झडऩा ऐसी ही समस्या है, जो किसी को भी तनाव में डाल सकती है। आज हर दूसरे व्यक्ति को बालों की समस्या से जूझना पड़ता है। बाल गिरने का कारण कोई एक नहीं बल्कि कई हैं जैसे- तनाव , इन्फेक्शन ,हार्मोन्स का असंतुलन ,अपर्याप्त पोषण ,विटामिन और पोषक पदार्थों की कमी ,दवाओं के साइड इफेक्ट्स ,लापरवाही बरतना या बालों की सही देखभाल न होना ,घटिया क्वालिटी के शैम्पू का प्रयोग इत्यादि। बालों के गिरने का आयुर्वेदिक उपचार भी मौजूद है और यह फायदेमंद भी सिद्ध हुआ है। आइए जानें आखिर बालों के झड़ने के लिए आयुर्वेदिक उपचार कितना लाभकारी है।

    • शहद कई बीमारियों को दूर करने में सक्षम है। शहद के प्रयोग से बालों का झडऩा भी रोका जा सकता है।
    • दालचीनी भी बालों की समस्या को दूर करने का कारगर उपाय है। आयुर्वेद के अनुसार दालचीनी और शहद के मिश्रण से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।
    • बाल झड़ते हैं, तो गरम जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उनका पेस्ट बनाएं। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें और कुछ समय बाद सिर धो लें। इससे बालों की समस्या से निजात मिलेगी।
    • बालों में आमतौर पर कुछ समस्याएं जैसे-बालो का गिरना, सफेद बाल, डैण्ड्रफ, सिर की त्वचा के रोग इत्यादि शामिल हैं। लेकिन बालों की समस्या को थोड़ी सावधानी बरतकर आसानी से दूर किया जा सकता है।
    • मजबूत तथा स्वस्थ बालों के लिए तेल से मालिश आवश्यक है। सर की मालिश करने से बालों की जड़ो को पोषण मिलता है और बालों के झड़ने में कमी आती है।
    • सरसो के तेल में मेहंदी की पत्ती गर्म करें। ठंडा कर के बालों में लगायें, इससे बालों का झड़ना रूक सकता हैं।
    • आँवला,शिकाकाई पावडर को दही में मिलाए। यह मिश्रण बालों में लगाने से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है।
    • बालों की देखभाल के साथ-साथ खाने-पीने का भी खास ध्यान रखें। फलों और सब्जि़यों का सेवन अधिक करें। शहद में अंडा मिलाकर लगाना भी बालों की सेहत के लिए अच्छा रहता है।
    • नीम की और बेर की पत्तियों को पीसकर नींबू डालकर लगाने और इसके लगातार प्रयोग से बालों का झड़ना बंद हो जाता हैं। 
    • बड़ के दूध में नींबू का रस मिलाकर निरंतर लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
    • ग्रीन टी से बालों के झड़ने को आसानी से रोका जा सकता है।
    • जड़ी बूटियों से बनी औषधी व तेल मालिश से बालों के झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है।
    • बालों की समस्या को रोकने के लिए आयुर्वेद में बालों की मालिश को आवश्यक माना गया है। ऐसे में नारियल तेल या बादाम के तेल से सिर की अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए।
    • यदि आप तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों ध्रूमपान इत्यादि को त्याग देंगे तो आपके बालों का झड़ना अपने आप ही रूक जाएगा।